विज्ञप्ति:आज 21 फ़रवरी 2023 मंगलवार को रुड़की पछमी अम्बर तालाब स्थित मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर स्थापना वर्ष 2016 के सातवें वार्षिकोत्सव को प्रातःकाल 8 बजे माता मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी पूजन पूर्ण विधिविधान से शुरू हुआ मंदिर प्रबंधन सलेख चंद जैन व स्व. श्रीमती बिमला देवी बड़े सुपुत्र मनोज कुमार जैन व पुत्र वधु अलका जैन से मुख्य यजमान स्वरूप मंदिर ज्योतिषचार्य आदर्श भारद्वाज जी व चेतन शास्त्री द्वारा मंत्रोउचारन के साथ पूजा अर्चना कराई गई पूजा अर्चना महायज्ञ पाठ समापन कराया गया व भव्य नर्वाण हवन यज्ञ व महामाया संकीर्णतन कराया गया ततपश्चात माता भगवती को छप्पन भोग अर्पण पुष्प वर्षा कर माँ से समस्त भक्तों ने विनती की ततपश्चात कंजका पूजन करा गया व माता का हलवे व छप्पन भोग का प्रसाद वितरण हुआ व सातवें वार्षिकोत्सव पर भक्तों ने माता के भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया माता मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी के सातवें वार्षिकोत्सव पर भक्तजनो व जैन परिवार के सदस्यों ने झूम नाच कर हर्षोल्लास के साथ माता के सातवें वार्षिकोत्सव को धूमधाम से मनाया इस अवसर पर मंदिर ट्रस्टी पुत्र नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने बताया यह मंदिर 21 फ़रवरी में स्थापित कराया गया था तभी से प्रत्येक वर्ष 21 फ़रवरी को माता का सोलह शृंगार कर स्थापना दिवस मनाया जाता हैं इस वर्ष भी मंदिर के सातवें वार्षिकोत्सव को इस उद्देश्य से मनाया जा रहा कि समस्त राष्ट्र व हमारे नगर में सुखसमृद्धि व विकास का सृजन बरकरार रहे और देश विकास व प्रगतिशील मार्ग पर अग्रसर रहे वार्षिकोत्सव पूजा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग संघचालक रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ, नगर संघ संचालक जलसिंह सैनी,अशोक आर्य, अनुज आत्रेय,भाजपा युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह,दुर्गा मंदिर आदर्श कॉलोनी अध्यक्ष सुनींल शर्मा, सचिव पंकज जैन,सुधीर चौधरी, भाजपा जिला कार्यलय मंत्री डॉ बी.एल. अग्रवाल, जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,सचिन गोंड़वाल,अनुज कुमार जैन,सचिन जैन एडवोकेट ,रेखा जैन,दीपा जैन, ईशा जैन,नरेश कुमार नागियांन, यश,क्रीश,कीर्ति,
सांची,वर्णिका, रजनी कोशिक,कृष्ना, नैना जैन,उमा शर्मा,उषा मित्तल,सुरेश मित्तल,कृष्णदत धीमान,सुजीत कुमार शर्मा ,सुमित बिरला आदि अशख़्य भक्तजनों ने माता मनकमेश्वरी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।





















