मस्तिष्क शरीर का सबसे संवेदनशील एवम महत्वपूर्ण अंग है, हमारे सम्पूर्ण शरीर की प्रत्येक गतिविधि की जिम्मेदारी पूर्णतः मस्तिष्क पर निर्भर है, अतः मस्तिष्क एवं दिमाग की सुरक्षा शरीर के अन्य अंगों की अपेक्षा इस कारण और अधिक बढ़ जाती है इसीलिए दुपहिया वाहनों के संचालन हेतु हेलमेट का पहनना जहाँ व्यक्तिगत रूप में आवश्यक हो जाता है, वही एक जिम्मेदार नागरिक होने के कारण पारिवारिक एवम सामाजिक कारणों से भी हेलमेट का प्रयोग जरूरी है, सरकार भी अपने नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा अभियानों के रूप में मानव शक्ति को बचाने हेतु विशेष रूप में दुपहिया वाहनों के लिए हेलमेट चेकिंग अभियान चलाती रहती है,
इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए रुड़की के आदर्शनगर निवासी वंश सैनी एवम तेजस चौहान ने मस्तिष्क की सम्पूर्ण सुरक्षा हेतु कवच के रूप में स्मार्ट हेलमेट बनाया है इन दोनों को यह विचार भीड़ में जाम के दौरान बिना हेलमेट पहने लोगो को देखकर आया, उक्त हेलमेट दुपहिया वाहनों के साथ एक विशेष कोडिंग से जुड़ा होगा, अलग अलग वाहन का कार के रिमोट की तरह अलग हेलमेट होगा, जो नए दुपहिया वाहन के साथ अनिवार्यतः लेना ही होगा उसका शुल्क वाहन की कीमत में जुड़ा होगा,
स्मार्ट हेलमेट की विशेषताओं के बारे में दोनों ने बताया कि–
बिना हेलमेट लगाए कोई भी स्कूटी या बाइक स्टार्ट नहीं होगी जब सिर पर हेलमेट होगा तभी स्कूटी या बाइक स्टार्ट होगी, अगर रास्ते मे चलते हुए बाइक या स्कूटी पर से आपका हेलमेट गिर जाता है तो आपकी बाइक या स्कूटी थोड़ी देर आगे जाकर रुक जाएगी इससे एक लाभ होगा कि मान लो कोई आपका दुपहिया वाहन चोरी करना चाहेगा तो भी नहीं कर पाएगा क्योंकि आपका हेलमेट आपके पास अंदर होगा और बिना हेलमेट के स्कूटी या बाइक विशेष कोडिंग के कारण स्टार्ट ही नहीं होगी, इसमें एक तकनीकी और है यदि आप कहीं सुनसान रास्ते पर जा रहे हो और आपके साथ दुर्घटना हो जाती है तो इस हेलमेट के द्वारा आपको तीन कॉन्टेक्ट नंबर इसके साथ अटैच करने की सुविधा होगी, इसमें से एक नंबर एंबुलेंस का होगा और दो नंबर आप किसी भी पारिवारिक/परिचित के दे सकते है,उक्त अटैच्ड नम्बरों पर तुरंत कॉल चली जाएगी और आपकी लोकेशन उन तीनों नंबर पर शेयर हो जाएगी जिससे आपको ढूढने में 100% मदद मिलेगी अन्य कई स्मार्ट सुविधाएं उक्त हेलमेट रूपी सुरक्षा कवच में होंगी दोनों ही कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की में बीबीए के छात्र हैं ।





















