रुड़की। रोटरी क्लब आरसीसी अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा के नेतृत्व में रुड़की से चलकर नानकमत्ता एवं रीठा साहिब गुरुद्वारे की निशुल्क यात्रा कर श्रद्धालुओं का जत्था चार दिवसीय तीर्थ यात्रा के उपरांत आज 19 फरवरी 2023 को रुड़की वापस आ गया रुड़की आने पर तीर्थयात्री के जत्थे का रोटरी क्लब रुड़की, एवं राम मंदिर समिति रामनगर रुड़की द्वारा संयुक्त रूप से भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर रोटरी क्लब की ओर से पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन अध्यक्ष वीके शर्मा रोटरी आरसीसी अध्यक्षा पूजा नंदा मंदिर समिति की ओर से जगदीश मेंदीरत्ता, रत्नाकर शर्मा संजीव मेंदीरत्ता, नेहरू स्टेडियम गुरुद्वारे की ओर से प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह , भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं पंजाबी सभा महामंत्री पंकज नंदा उपस्थित रहे सभी ने तीर्थ यात्रियों के रुड़की पहुंचने पर ,पुष्प वर्षा करके एवं सभी को पुष्प हार पहना कर स्वागत किया सभी ने बोले सो निहाल सत श्री अकाल के नारे लगाए एवं जय श्री राम के नारे लगाए, यात्रा करके लौटे सरदार कुलवंत खन्ना ने कहा की पूजा नंदा द्वारा बहुत ही सराहनीय प्रयास किया गया है, सुभाष सरीन ने कहा कि पूजा नंदा ने पूर्व में भी बहुत समाज सेवा के कार्य किये गए हैं किंतु यह तीर्थ यात्रा भिजवा कर पूजा नंदा तथा पंकज नंदा ने श्रवण कुमार जैसा कार्य किया है, जगदीश मेंदीरत्ता ने सभी तीर्थ यात्रियों के आगमन पर मंदिर समिति की ओर से जलपान की व्यवस्था कर उनका स्वागत किया रोटरी की ओर से सुभाष सरीन तथा बीके शर्मा द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए पूजा नंदा और पंकज नंदा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, गुरु नानक सत्संग सभा गुरुद्वारे के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह ने कहा की पूजा नंदा हमेशा से गुरुद्वारे और गुरमुख की सेवा करती आई है और इसका पुण्य उसे जरूर मिलेगा, रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वी पी कालटा, राजपाल सिंह, और मोंगिया जी ने विशेष संदेश भेजकर रोटरी आरसीसी अध्यक्षा पूजा नंदा को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी, इस अवसर पर सरदार टी ए आनंद, बस के चालक अनिल कुमार और सहायक को भी सम्मानित किया गया, तीर्थयात्री सीता कक्कड़, शशि तनेजा और नीलम टक्कर ने बताया कि पूजा नंदा द्वारा तीर्थ यात्रा के निमित्त जो इंतजाम कराए गए थे यह बहुत अच्छे थे, वेद टेक वल्लभ और गुरशरण जुल्का द्वारा पूजा नंदा को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था उन्हें इतने अच्छे दर्शन होंगे संजीव मदीरत्ता ने कहा कि पूजा नंदा द्वारा इस निशुल्क तीर्थ यात्रा में सहयोग करने से पंजाबी समाज का नाम रोशन हुआ है, यात्रा में जाने वालों में नीलम कुमारी शशिभटेजा, नीलम टक्कर, पुरुषोत्तम लाल ठक्कर, सुरीता शर्मा, गुरशरण जुल्का, रेखा गुप्ता ,शशि अरोड़ा ,लक्ष्मण दास ,सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार टी एस आनंद, सरदार कुलवंत सिंह खन्ना परमजीत कौर सीता कक्कड़ लता रानी उर्मिला चंचल छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।
नानकमत्ता यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं के जत्थे का रुड़की में स्वागत
