श्री मां दुर्गा चौक मंदिर समिति दुर्गा मंदिर दुर्गा चौक रुड़की मां भगवती के आशीर्वाद से आज जगत जननी मां जगदंबे दुर्गा मैया के मंदिर में दो कन्याओं की शादी का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।
इस तरह के आयोजन दुर्गा मंदिर में पहले भी होते रहे हैं और १०० शादिया पूरी करा चुकी है दुर्गा चौक मंदिर समिति । पंडित दुर्गा मंदिर सागर जी ने विधि विधान के साथ आकाश सिंह संग रोली सिंह दिल्ली से तथा राम कुमार संग कुमकुम सहारनपुर से दोनों कन्याओं के फेरे करवाएं। कन्याओं को आशीर्वाद देने के लिए सचिन गुप्ता के साथ शहर के अनेक लोग मंदिर में पहुंचे । श्री मां दुर्गा चौक मंदिर समिति के प्रधान श्री अशोक वर्मा जी ने बताया की बारात की
शादी में पूर्ण रूप से दहेज खाने-पीने मेहमानों के स्वागत का पूरी व्यवस्था मंदिर समिति की तरफ से की गई है। सोनी रोड के अनुसार मेहमानों के लिए खाना बनाने के लिए हलवाई कल से ही मंदिर पर लगे हुए थे उन्होंने बताया इस तरह मंदिर में सेवा करने से मन को एक शांति मिलती है यह सब मां भगवती के आशीर्वाद से ही संभव होता है और जिस पर मां भगवती की असीम कृपा होती है वही इस तरह के पुण्य के काम करते हैं।
शादी में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए सभी का धन्यवाद और मां भगवती अपना आशीर्वाद उन लोगों पर हमेशा बनाए रखें शादी करवाने वाले लोग सुबह से ही मंदिर में लगे हुए थे दहेज की सारी देखरेख की जिम्मेदारी उमा अग्रवाल जी के द्वारा की गई। सचिव सत्येंद्र पाल , तोशेद्र, सूर्यकांत त्यागी, पंकज गुप्ता अखिल अग्रवाल, श्याम , रीता गुप्ता जी आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।