-शौर्य व साहस एवं हिन्दू साम्राज्य संस्थापक व मराठा साम्राज्य की नींव शासक महानतम हिन्दू प्रतापी राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती वर्ष पर भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने मित्रों महानगर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर मित्रों के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारे लगाए और राष्ट्र्जन समर्पित छत्रपति शिवाजी महाराज के त्याग व शौर्य व बलिदान की परम गाथा पर व्यक्तव्य व्यक्त कर कहा कि शिवाजी महाराज ने सुसज्जित व सुसंगठित सेना के अनुशासन से योग्य व प्रगतिशील प्रसाशन दिया था उन्होंने समर विद्या में अनेक नवाचार व छापामार गोरिल्ला युद्ध पद्धति विकसित की थी उन्होंने प्राचीन हिन्दू राजनीतिक प्रथाओं को पुर्नजीवित किया वह सदा स्वतंत्रता संग्राम के महानायक के रूप में स्मरणीय रहेंगे इस अवसर पर नवनिर्वाचित पञ्चमी मंडल मंत्री सुधीर चौधरी व सोशल मीडिया प्रभारी अनुज आत्रेय व नव्या सचिन गोंड़वाल,नरेश कुमार, आराध्य शर्मा आदि मौजूद रहे
