Latest Update

मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नवीन शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में एक अति आवश्यक और विशेष पहल है

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नवीन शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में एक अति आवश्यक और विशेष पहल है।चुनौतियां जैसे शिक्षा में सुगम्यता,समानता,गुणवत्ता, समर्थ एवं जवाबदेही से जीतकर इस नीति को पूर्णता लागू कराया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 केवल एक नीति दस्तावेज नहीं,बल्कि भारत के शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले सभी साथियों,शिक्षाविदों और नागरिकों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। उक्त विचार मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम सभागार में आयोजित उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा के तत्वावधान में हुए अखिल भारतीय द्वितीय शैक्षिक विमर्श एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ उनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रोफेसर डॉक्टर पंकज मिश्रा ने कहा कि कोई भी देश तब तक अग्रणी राष्ट्रों में स्थान नहीं पा सकता जब तक वह मानव बुद्धि की सीमाओं का विस्तार करने में उल्लेखनीय योगदान देकर वैश्विक शिक्षा को प्रभावित ना करें। शिक्षाविद् परिमल कुमार ने कहा कि एनईपी 2020 में भारत की संस्कृति और ज्ञान परंपरा समाहित करने के साथ-साथ दुनिया भर से नवाचार सोच और आधुनिकता को भी शामिल करने का रास्ता खुल गया है तथा इसमें संकीर्ण सोच के लिए कोई जगह नहीं है।

पूर्व निदेशक डॉ.प्रिया जादू,खंड शिक्षा अधिकारी राहुल धामा मेरठ,डॉक्टर चण्डी प्रसाद घिल्डियाल,टीएम सवामी,खंड शिक्षा अधिकारी नारसन मेराज अहमद,निदेशक उत्कर्ष महाजन जैन,श्रीमती सुमन देवी,डॉ.कृष्णानंद विजल्वान सहायक निदेशक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम संयोजक संजय वत्स द्वारा कार्यक्रम में देशभर के अनेक राज्यों से आए लगभग सवा सौ अध्यापकों का सम्मान व आभार किया गया।मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल ने शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर संवाई राम सिंह,संजय शर्मा,अनुभव गुप्ता,प्रदीप कुमार,ललित गुप्ता,विनीत कुमार,आलोक शर्मा,तस्लीमा कुरैशी,विनय प्रताप सैनी,सपना रानी, मुनव्वर अली जाफरी,सुशील कुमार,संदीप शर्मा,मनोज लाकड़ा,वैशाली गुरसिया,अर्चना पांडे,मनोज कुमार,अश्विन भाई,नसीम बानो,रोहिताश सैनी व मोहम्मद इकराम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में गाजियाबाद से पधारी 11 वर्षीय मनस्वी त्यागी द्वारा रचित पुस्तिका ‘बचपन’ का विमोचन हुआ तथा अकोला महाराष्ट्र से कार्यक्रम में पधारे उत्कर्ष जैन की “उद्घोष किट” का विमोचन भी अतिथिगणों द्वारा किया गया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS