बताते चलें जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं जिन्होंने कनेक्शन की रसीद नहीं कटवाई लेकिन जल संस्थान का कनेक्शन अपने घरों में जुड़वा रखा है। उन सभी के कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में गुलाब नगर, सत्ती मोहल्ला, काशीपुरी में प्रथम चरण में ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं ।जिन्होंने अधिकारिक रूप से कनेक्शन नहीं जुड़वाए और फ्री में कनेक्शन चला रहे हैं और जल निगम के पानी का उपभोग कर रहे हैं। जल संस्थान के जेई हिमांशु त्यागी के निर्देशानुसार ऐसे सभी उपभोक्ता जो जल संस्थान को घटा पहुंचा रहे हैं और साथ ही साथ उन उपभोक्ताओं को भी घाटा पहुंचा रहे हैं।

जिन्होंने कनेक्शन संवैधानिक रूप से लिए हुए हैं और जल संस्थान के बिलों का नियमित रूप से भुगतान कर रहे हैं। उन सभी असंवैधानिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्यवाही रुड़की शहर में शुरू हो चुकी है। प्रमुखता से संजय शर्मा ,जयकुमार ,चमन लाल, जोगिंदर ,रिहान, तहसीन राजा एवं लक्ष्मण आदि जल संस्थान के कर्मचारियों द्वारा यह कार्यवाही की जा रही है।





















