बहादराबाद। एक ही रात में थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत 07 दुकानों के शटर उखाड कर चोरी करने के सम्बन्ध में बीते 01 फरवरी को थाना बहादराबाद में वादी दीपक चौहान पुत्र देशराज निवासी ग्राम रोहाल्की किशनपुर की तहरीर पर थाना बहादराबाद में दर्ज मु0अ0स0 26/2023 धारा 380, 457 भा.द.वि. का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने घटना से जुड़े 02 अभियुक्तों को दुकानों से चोरी लेपटॉप सहित अन्य चोरी की सामग्री के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है।
एक ही रात में 07 दुकानों के शटर टूटने की इस सनसनीखेज खबर की जानकारी मिलते ही खुलासे में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के तमाम CCTV फुटेज खंगालने के बाद भी बेहद शातिर आरोपियों का कोई सुराग न मिल पाने पर मैन्युअल पुलिसिंग पर फोकस करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था।
मुखबिर तंत्र द्वारा अपनी भूमिका के साथ बख़ूबी न्याय करते हुए दी गई महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दिनांक 07.02.2023 को अभियुक्त राहुल व हरिद्वारी को कलियर रोड से सुमननगर जाने वाले मार्ग से दबोचा। विवेचना के दौरान घटनाक्रम में 02 अन्य अभियुक्तों का भी हाथ होना प्रकाश में आया है।
इस गिरोह द्वारा जनपद हरिद्वार के बहादराबाद, हरिद्वार व ज्वालापुर क्षेत्र सहित यूपी के कई इलाकों में भी इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया गया है। जिस सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों में मुकदमें दर्ज हैं। सभी अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल पुत्र राजबीर निवासी ग्राम बराडिया, आमवाली थाना झिंझियाना जिला शामली उ0प्र0 हाल पता डेरा भगीरथ थाना झिंझियाना जिला शामली उ0प्र0,हरिद्वारी पुत्र मक्खन निवासी डेरा भगीरथ थाना झिंझियाना जिला शामली उ0प्र0 है। जबकि फरार अभियुक्त मेंगोलू उर्फ निन्दर सरदार पुत्र चरण सिंह निवासी डेरा भगीरथ थाना झिंझियाना जिला शामली मूल पता ग्राम/थाना व्यास जिला अमृतसर पंजाब,सन्नी पुत्र पप्पू निवासी डेरा भगीरथ थाना झिंझियाना जनपद शामली उ0प्र0 शामिल है।