Latest Update

पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी ने कहा कि सुबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता

रुड़की।पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी ने कहा कि सुबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश ने अनेक वर्षों तक भगवानपुर क्षेत्र की ही नहीं,बल्कि कैबिनेट मंत्री के रूप में पूरे प्रदेश को विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाया।उन्होंने कहा कि सुरेंद्र राकेश के अधूरे पड़े कार्यों को आज विधायक के रूप में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ममता राकेश आगे बढ़ा रही है।

कांग्रेस नेत्री श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि सुरेंद्र राकेश ने मंत्री पद पर रहते हुए सभी वर्ग एवं क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किए।उनके द्वारा कराया जाए विकास कार्यों को आज भी क्षेत्र की जनता याद करती है।श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे तथा उन्हें क्षेत्र का विकास पुरुष भी कहा जाता था।पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश की आठवीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में डॉ.रामपाल सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय पाल सिंह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बरखा रानी,मुल्कीराज सैनी,देवेंद्र अग्रवाल,स्वामी धर्मानंद जी,विकास त्यागी, आशीष सैनी,रूप सिंह चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष आदि ने अपने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर सेठपाल परमार,उदय त्यागी,वीरेंद्र ठाकुर,मौ. नासिर परवेज,दुष्यंत त्यागी, विकास त्यागी,राव शहजाद,सत्यपाल त्यागी, अमित तलवार,योगराज सैनी,महेंद्र सिंह,रमेश चंद्र राठी,उदय त्यागी,पंकज कुमार,राव शहजाद राणा,दिलशाद प्रधान,सुभाष चंद्र,हेम सिंह, चेयरमैन भूरा,जहीर मुखिया आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS