सिडकुल। “नशा मुक्ति देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत पुलिस टीम ने रात्रि चैकिंग के दौरान कार स्वीफ्ट नं0 HR-02-AF-9951 में रख कर लाई जा रही हरियाणा मार्का मैकडॉवल अंग्रेजी शराब की 07 पेटी (84 बोतल) बरामद की।महिन्द्रा कम्पनी के नजदीक की गई बरामदगी के आधार पर चालक सुमित कुमार पुत्र सुभाष कुमार निवासी बैक ऑफ बडौदा के पास फरकपुर थाना फरकपुर जिला यमुनानगर हरियाणा को हिरासत में लेते हुए थाना सिड़कुल में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
हरिद्वार पुलिस की ओचक छापेमारी के घेरे में आयी हरियाणा से लाई जा रही शराब की खेप,कार सवार तस्कर मैकडॉवल मार्का 07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा
