रुड़की। आज सरस्वती विद्या मंदिर, गणेशपुर में किया गया। जिसमें लगभग 80 लोगों की जांच की गई। यह शिविर *हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट देहरादून की टीम द्वारा लगाया गया। शिविर का उद्घाटन माध्यमिक शिक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा एवं सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार एवं डॉ प्रभा गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। संस्था के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर ,मेडिकल कैंप, वृक्षारोपण कार्यक्रम ,कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाते हैं। महामंत्री कविश मित्तल ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा ही संस्था का एकमात्र उद्देश्य है यह हमारा तृतीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर हुआ है भविष्य में भी इस प्रकार सेवा कार्य संस्था के द्वारा किए जाते रहेंगे।आज के कार्यक्रम में पार्षद हरीश शर्मा, आयुष गोयल अक्षय गोयल, कुशाग्र गर्ग ,अनूप बंसल, अशोक मावी, हिमांशु शर्मा, डॉक्टर श्रेया, डॉक्टर आशीष अग्रवाल, ऋषिता जी,आदि उपस्थित रहे।
जीवन रेखा फाउंडेशन द्वारा तृतीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
