Latest Update

एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने महानगर स्थित पञ्चमी अम्बर तालाब व चन्द्रपुरी व गंगा किनारे सतगुरु रविदास घाट व महानगर स्थित अन्य मंदिरों में बतौर अतिथि हवन यज्ञ व पूजन में पूजा अर्चना की

:-संत शिरोमणि सतगुरु रैदास जयंती पर्व अवसर पर महानगर में विभिन्न सतगुरु रविदास मंदिरो में प्रातःकाल से ही हवन यज्ञ व पूजा अर्चना शुरू हो गई संत शिरोमणि सतगुरु के 646वे जन्मोत्सव पर भाजपा नेता प्रदेश अध्यक्ष मानवधिकार ब्यूरो एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने महानगर स्थित पञ्चमी अम्बर तालाब व चन्द्रपुरी व गंगा किनारे सतगुरु रविदास घाट व महानगर स्थित अन्य मंदिरों में बतौर अतिथि हवन यज्ञ व पूजन में पूजा अर्चना की भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने यज्ञ में आहुति दे संत शिरोमणि सतगुरु रैदास से कामना की कि हमारे महानगर व सम्पूर्ण राष्ट्र में सुख समृद्धि व खुशहाली व विकास की गंगा बहने का आशीर्वाद हमसब सतगुरु हरि भक्तों को प्रदान करना और अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमसब को सतगुरु शिरोमणि रविदास महाराज के त्याग व ईश्वरीय शक्ति की भक्ति व सत्य की कसौटी पर चल उनके बताए सद्गुणों व विचारों को अंगीकार कर उनके आदर्शों व सिद्धान्तों के मार्ग पर पथप्रदर्शक होना चाहिए तभी हमसब का मानव धर्म व मानव जन्म सार्थक होगा साथ ही जैन ने समस्त सतगुरु समर्थकों व संत शिरोमणि रविदास महासभा अध्यक्ष भारत कुमार व श्री गुरु रविदास सेवा आश्रम चन्द्रपुरी के पदाधिकारि ललित कुमार, अभिषेक आदि द्वारा नगर में आयोजित सुसंगठित व संस्कारवान धार्मिक अनुष्ठान कराने पर हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सतगुरु के 646वे जन्मोत्सव की बधाई दी-पवित्र आयोजन में सुधीर चौधरी, सचिन गोंड़वाल, नरेश कुमार,अनुज आत्रेय, सोमपाल,मुकेश नोटियाल,पार्षद चारु चन्द्र, विद्याभूषण, पूर्व सभासद मास्टर रामस्वरूप,संजय कुमार,एड.अनिल नोटियाल आदि असँख्य भक्तजन शामिल रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज