:-संत शिरोमणि सतगुरु रैदास जयंती पर्व अवसर पर महानगर में विभिन्न सतगुरु रविदास मंदिरो में प्रातःकाल से ही हवन यज्ञ व पूजा अर्चना शुरू हो गई संत शिरोमणि सतगुरु के 646वे जन्मोत्सव पर भाजपा नेता प्रदेश अध्यक्ष मानवधिकार ब्यूरो एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने महानगर स्थित पञ्चमी अम्बर तालाब व चन्द्रपुरी व गंगा किनारे सतगुरु रविदास घाट व महानगर स्थित अन्य मंदिरों में बतौर अतिथि हवन यज्ञ व पूजन में पूजा अर्चना की भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने यज्ञ में आहुति दे संत शिरोमणि सतगुरु रैदास से कामना की कि हमारे महानगर व सम्पूर्ण राष्ट्र में सुख समृद्धि व खुशहाली व विकास की गंगा बहने का आशीर्वाद हमसब सतगुरु हरि भक्तों को प्रदान करना और अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमसब को सतगुरु शिरोमणि रविदास महाराज के त्याग व ईश्वरीय शक्ति की भक्ति व सत्य की कसौटी पर चल उनके बताए सद्गुणों व विचारों को अंगीकार कर उनके आदर्शों व सिद्धान्तों के मार्ग पर पथप्रदर्शक होना चाहिए तभी हमसब का मानव धर्म व मानव जन्म सार्थक होगा साथ ही जैन ने समस्त सतगुरु समर्थकों व संत शिरोमणि रविदास महासभा अध्यक्ष भारत कुमार व श्री गुरु रविदास सेवा आश्रम चन्द्रपुरी के पदाधिकारि ललित कुमार, अभिषेक आदि द्वारा नगर में आयोजित सुसंगठित व संस्कारवान धार्मिक अनुष्ठान कराने पर हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सतगुरु के 646वे जन्मोत्सव की बधाई दी-पवित्र आयोजन में सुधीर चौधरी, सचिन गोंड़वाल, नरेश कुमार,अनुज आत्रेय, सोमपाल,मुकेश नोटियाल,पार्षद चारु चन्द्र, विद्याभूषण, पूर्व सभासद मास्टर रामस्वरूप,संजय कुमार,एड.अनिल नोटियाल आदि असँख्य भक्तजन शामिल रहे।
एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने महानगर स्थित पञ्चमी अम्बर तालाब व चन्द्रपुरी व गंगा किनारे सतगुरु रविदास घाट व महानगर स्थित अन्य मंदिरों में बतौर अतिथि हवन यज्ञ व पूजन में पूजा अर्चना की
