रुड़की। स्काउट /गाइड मन, वचन, कर्म से शुद्ध होता है. उक्त विचार भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तराखंड जनपद हरिद्वार के बेसिक स्काउट मास्टर/ गाइड कैप्टन/ कब मास्टर /फ्लॉक लीडर के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन “डाइट रुड़की” में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में अपर शिक्षा निदेशक,माध्यमिक (गढ़वाल मंडल, पौड़ी) महावीर सिंह बिष्ट द्वारा व्यक्त किए गए। अपर शिक्षा निदेशक ने आज रुड़की डाइट में चल रहे स्काउट/ गाइड के शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे स्काउट मास्टर /गाइड कैप्टन को संबोधित करते हुए कहा की स्काउट/ गाइड मन ,वचन एवं कर्म से शुद्ध होता है. उन्होंने अपने संबोधन में इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति स्काउट /गाइड के इस नियम का जीवन में अक्षरत पालन कर लेता है तो निश्चित रूप से उसका जीवन के प्रति दृष्टिकोण बदल जाता है एवं उसके जीने की कार्यशैली में सकारात्मक प्रभाव आता है. साथ ही देश के प्रति, समाज के प्रति सेवा भाव उत्पन्न होता है, यही एक सच्चे स्काउट/गाइड की संकल्पना होती है। अपर निदेशक महोदय ने प्रतिभागियों से यह संकल्प लिया कि वह स्काउट/गाइड की संकल्पना को अपने कार्य स्थलों पर प्रचारित प्रसारित करें साथ ही समाज में अच्छे संस्कार एक विद्यार्थियों को अपने विद्यालय से बाहर निकाल कर एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार कमलेश कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे ।
उनके द्वारा प्रतिभागियों से कहां गया कि वह जनपद के शैक्षिक वातावरण को उन्नत बनाने के लिए स्काउट/गाइड जैसे नियमों को अपने संस्थानों में लागू करते हुए सर्वप्रथम अपने ऊपर लागू करें जिससे कि वह आदर्श के रूप में अपने को स्थापित कर सकें। इस अवसर पर डायट प्राचार्य श्री डीएल शाह द्वारा अपर निदेशक श्री महावीर सिंह , मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । प्रांतीय भारतीय स्काउट एवं गाइड के समस्त प्रादेशिक एवम जनपदीय पदाधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया गया। डाइट में अध्ययनरत डीएलएड प्रशिक्षुओं को कब एवं बुलबुल से संबंधित ट्रेनिंग प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता राजीव आर्य द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त राम सिंह नेगी, शिविर संचालक हिमांशु पांडे , जिला सचिव राजेश सैनी जिला संगठन आयुक्त पूर्वेंद्र कुमार शर्मा,जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुमेधा आहूजा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) अहसानद्दीन राज्य प्रतिनिधि गाइड डॉक्टर शकुन सिंह गाइड कैप्टन शशी जैन, डायट प्रवक्ता नरेंद्र वालिया वैष्णो कुमार, अनिल कुमार एवं समस्त संकाय सदस्य एवं प्रतिभागी स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कब मास्टर फ्लोर क्लीनर डीएलएड प्रशिक्षण उपस्थित रहे।