Latest Update

पथ प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य निरंतर जारी

हरिद्वार । नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा शुरू किए गए विशेष अभियान 50 दिन 50 काम के अंतर्गत 15वें दिन इंद्रलोक कालोनी से चौहान मार्केट की एंट्री पर हाई मास्ट लाईट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने पालिका अध्यक्ष के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए उनका स्वागत अभिनंदन कर आभार प्रकट किया। अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं कईं वार्डों में हाई मास्ट लाईट लगा दी गई है और आने वाले समय में जो क्षेत्र रह गए हैं वहां पर भी यह कार्य जल्द पूरा कर क्षेत्र को अंधेरा मुक्त किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है क्षेत्र में अनेक सड़कों नालियों व पुलिया निर्माण कार्य पूरे हो चुके, कुछ में कार्य गतिमान है और कुछ क्षेत्रों में यह कार्य शीघ्र प्रारंभ होने वाले हैं। क्षेत्र में निऱतर सफाई अभियान का कार्य भी गतिमान है और जो भी कार्य क्षेत्र वासियों की आवश्यकतानुसार होने हैं हमारा प्रयास है कि उन्हें शीघ्रता से पूरा किया जाएगा, ताकि हमारा क्षेत्र स्वच्छ, सुंदर और विकसित बने। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, अवनीश मिश्रा, जोबिंद पाल (अध्यक्ष) इंद्रलोक आवासीय समिति, विकास अग्रवाल (अध्यक्ष) इंद्रलोक मंदिर समिति , अनिल वशिष्ठ, मनोज कुमार शुक्ला, दीपक नौटियाल,रविन्द्र वालिया, अवधेश , प्रमोद राय , अमित वालिया, रविंदर उनियाल, नरेंद्र कुमार, विवेक तिवारी ,अरविंद कुशवाहा ,राजू गुप्ता , संजय राजपूत, वेदान्त चौहान, राकेश राणा, रविन्द्र उनियाल, प्रमोद डोभाल, आशीष रस्तोगी व अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS