रामनगर की यादवपूरी की छोटी गली क्षतिग्रस्त है और गली के शुरू में टॉयलेट बहुत ही गंदी हालत में है। जिससे कि यहां के नागरिक परेशान हैं । उनका कहना है कि पार्षद उन्हें मिलते नहीं हैं और मेयर को फेसबुक पर भी शिकायत की गई। पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । विधायक को भी इस बारे में सूचना दी गई। लेकिन आज तक न तो सड़क की मरम्मत हुई और ना ही टॉयलेट की सफाई हुई। इस ओर मेयर और विधायक के साथ ही भाजपा सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारियों व अन्य जागरूक नेताओं से ध्यान देना का आग्रह किया गया है।