प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वंचित और पिछड़े वर्गों के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता है। मोदी ने शुक्रवार को असम के बारपेटा जिले में ‘कृष्णगुरु एकनाम अखंड कीर्तन’ में कहा कि असम और पूर्वोत्तर दशकों से संपर्क और विकास से ‘‘वंचित” थे, लेकिन पिछले आठ वर्षों के दौरान उनकी सरकार ने क्षेत्र के कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया है।उन्होंने कहा कि बजट में बेहतर पर्यटन सुविधाओं, आधुनिक बुनियादी ढांचे, डिजिटल संपर्क के लिए प्रावधान किए गए हैं और इनसे पूर्वोत्तर के लोगों को बहुत लाभ होगा।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,वंचित और पिछड़े वर्गों के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता है।
