Latest Update

सुभाष जयंती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कार्यक्रम।  डॉ हेडगेवार जन्मजात देशभक्त_ डॉ नरेंद्र

सुभाष जयंती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कार्यक्रम। 

डॉ हेडगेवार जन्मजात देशभक्त_ डॉ नरेंद्र

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रुड़की कि सुभाष शाखा द्वारा लिथो प्रेस ग्राउंड में शाखा का वार्षिकोत्सव विभाग कार्यवाह अनुज की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सुभाषित, सूर्य उदय एवं अस्त होते हुए लाल रंग का होता है उसी प्रकार महापुरुष भी विपत्ति एवं सुख में एक समान होते हैं।

अमृत वचन, ज्ञान ,भक्ति योग, और कर्म मैं से वर्तमान में कर्म पर विशेष बल देने की आवश्यकता है । रिशिपाल द्वारा गीत ,मातृ मंदिर का समर्पित दीप मैं ,चहा मेरी जलता रहा हूं। मुख्य वक्ता डॉक्टर नरेंद्र जिला प्रचारक द्वारा कहां गया की महान स्वतंत्रता सेनानी ,देशभक्त ,आजाद हिंद फौज का गठन कर भारत की अंतरिम सरकार का निर्माण करने वाले तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देने वाले सुभाष चंद्र बोस हमेशा राष्ट्र भक्तों के प्रेरणा स्रोत रहेंगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शाखाओं मैं संस्कारित कर राष्ट्रभक्त स्वयंसेवक तैयार कर रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार द्वारा 1925 में संघ स्थापना के समय से ही संघ का उद्देश्य भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाना है इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए संघ की शाखाओं मै व्यक्तित्व निर्माण किया जाता है। उन्होंने शाखा प्रदर्शन में स्वयं सेवकों द्वारा सुभाषित, अमृत वचन, गीत ,बोध कथा ,योग ,आसन, खेल , दंड प्रहार ,सूर्य नमस्कार , समता द्वारा होने वाले बौद्धिक विकास, शारीरिक विकास ,चारित्रिक विकास, नैतिक विकास का वर्णन किया ।उन्होंने संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार के कार्यों का वर्णन करते हुए उन्हें जन्मजात देशभक्त बताया इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन में अधिक से अधिक संख्या में संघ शाखा में पहुंचकर परिवार ,समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने का आह्वान किया गया। गणेश धारी स्वयंसेवकों द्वारा प्रदर्शन किया गया जिसमें गोविंद , डॉ रामपाल, प्रकाश, ऋषि पाल, महेश ,दिनेश, मुकेश, राजेंद्र, डॉ रविंदर ,सुभाष, नरेंद्र, अभिषेक ,अंचल उपस्थित रहे तथा दर्शकों में पुष्पा देवी ,हेमा, इंदिरा ,पितांबरी ,सावित्री, निगम, अंशुल ,नितिन, महेश, सहदेव ,मिथिलेश, डॉ आलोक सहित दर्शकों द्वारा प्रदर्शन को सराहा गया। 

       

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS