भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा ने आज दिनांक 20.1.23 को अनुश्रुति deaf एकेडमी में 7,000/ रुपयों की राशि स्कूली बच्चों के सहायतार्थ दान दी।श्रीमती उषा कंसल जी w/o श्री प्रमोद कंसल जी ने 5000/ और श्री सुभाष जैन जी ने 2000/रूपये संस्था को दिए।
अविरल गंगा शाखा इन दोनो सदस्यो का आभार व्यक्त करती है।dr.सत्येंद्र मित्तल जी,गुरुजी प्रमोद कंसल जी,श्रीमती उषा कंसल जी, श्रीमती सुगंध जैन जी,नीरज मित्तल जी सुभाष जैन जी,नीलम मधोक जी,वर्णित अग्रवाल और प्रीति अग्रवाल ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।।