Latest Update

रिफलेक्टर कार्यक्रम आयोजित किया

भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा रुड़की ने दिनांक 16जनवरी 2023 दोपहर 4.00बजे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रिफलेक्टर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे ट्रैक्टर ट्रॉली, बुग्गी और ट्रक पर जो की कोहरे में सड़क दुर्घटना का कारण बनते है इन वाहनों पर 250 रिफलेक्टर स्टिकर लगाए गए जिससे सड़क दुर्घटना कम हो सके।इस कार्यक्रम में MNA और ASDM शुक्ला जी मुख्य अतिथि और सुश्री Alvin Roxy RTO ne विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया और कार्यक्रम की सराहना की।हाईवे पर स्थित सक्षम हॉस्पिटल पर यह कार्यक्रम संपन्न किया गया।।।

कार्यक्रम संयोजक दिनेश सैनी , अध्यक्ष नीरज मित्तल जी, dr. सत्येंद्र मित्तल जी, सुनील जैन जी, सुगंध जैन जी, नवनीत वर्मा, अनिल माहेश्वरी, सुभाष जैन, नीता मित्तल, आभा गर्ग,रीति वर्मा, सविता सिंह, ममता गुप्ता, दीपाली सिंघल, नीलम मधोक,राजेंद्र गिरी और सचिव प्रीति अग्रवाल उपस्थित रहे।dr. सुशील नागर जी और उनकी पत्नी रूबी नागर जी का इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा।।

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS