Latest Update

आदर्श नगर रुड़की में विवेकानंद शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया मकर सक्रांति का पर्व।

आज रुड़की में विभिन्न स्थानों पर मकर सक्रांति का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया इसी क्रम में आज आदर्श नगर की विवेकानंद शाखा के स्वयं सेवकों द्वारा माही पैलेस में एकत्रित होकर मकर सक्रांति के प्रमुख बड़े हर्षोल्लास से मनाया एवं खिचड़ी वितरण किया गया

इस अवसर पर रुड़की जिला के संघ चालक प्रवीण जी भाई साहब एवं व्यवस्था प्रमुख नवीन जी भाई साहब का मार्गदर्शन सभी स्वयं सेवकों को प्राप्त हुआ। विवेकानंद शाखा से कार्यवाह योगेंद्र जी भाई साहब बस्ती प्रमुख श्री अश्वनी जी भाई साहब मुख्य शिक्षक श्री नवीन जी भाई साहब गण शिक्षक श्री मनीष जी भाई साहब सह मुख्य शिक्षक आकाश जी भाई साहब ध्वज प्रमुख श्री सुभाष जी भाई साहब नीरज जी सचिन जी आदित्य जी गुड्डू जी कर्तव्य ,शिवम आदि स्वयंसेवक रहे उपस्थित।

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS