Latest Update

सूचना का अधिकार मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप

रुड़की के रामनगर में सलेमपुर के पूर्व प्रधान कुँवरपाल व सलेमपुर निवासी ग्रामीण ने पत्रकार वार्ता कर शिक्षक पति-पत्नी पर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि सलेमपुर राजपूतान निवासी एक ग्रामीण को आरटीआई के माध्यम से सूचना माँगना महंगा पड़ गया। रामनगर में पत्रकार वार्ता कर पूर्व प्रधान कुँवरपाल और ग्रामीण अमित ने बताया कि बबीता धीमान नामक महिला धर्मपुर केसरकारी में शिक्षिका है और स्कूल उनके पति उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के फतेहपुर में शिक्षक के पद पर तैनात है।अमित ने आरोप लगाया कि दोनों पति पत्नी ने शिक्षक के पद पर तैनात होते हुए अपना मकान होते हुए भी सिचाई विभाग का मकान अपने नाम आवंटित करवा लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में सबसे बड़ी बात यह है कि इस मकान के लिए उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के पर्यटन व सिचाई विभाग मंत्री सतपाल महाराज के नाम के सरकारी चिट्ठी भी सिचाई विभाग में जमा करा रखी है जो उन्हें सूचना के अधिकार में प्राप्त हुई है जिसके बाद दोनों ने षडयंत्र रच कर उनके गाँव के एक लड़के के साथ साजिश कर उन्हें फंसाने का काम किया। वही सलेमपुर राजपूतान ग्राम के पूर्व प्रधान कुँवरपाल ने कहा कि दोनों पति पत्नी ने साजिश के तहत पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है जिसके संबंध में उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने माँग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच की जाए और जो भी इसमें दोषी पाया जाता है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS