
सहारनपुर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम की बैठक नई परियोजनाओं की वर्तमान की स्थिति एवं सुझाव के संबंध में आहूत की गई
थी जिसमें जानकारी दी गईकिशोरियों की सुरक्षा एसएसपी एवं पार्षदों द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार सीसीटीवी कैमरा के उपयुक्त स्थान चयनित करके उनके इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया चल रही है जानकारी दी गई अंबाला रोड लोहानी सराय जोगज्ञान पुलकी पटरी में 80 परसेंट कार्य पूर्ण हो चुका है शेष प्रगति पर है

कोर्ट रोड फुटपाथ का निर्माण काफी कुछ कराया जा चुका है शेष प्रगति पर है बैठक की अध्यक्षता जिला अधिकारी श्री अखिलेश सिंह जी एवं संचालन नगर आयुक्त सुश्री

ग़ज़ल भारद्वाज जी के द्वारा किया गया
