*26 दिसंबर को
उबैद चौधरी जिला सचिव
जानसट तहसील का करेंगे घेराव और देंगे ज्ञापन*
*माननीय चौधरी ऋषि पाल अंबावता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अम्बावत जी के दिशा निर्देश अनुसार* किसानों की मांगों को लेकर जिला मुजफ्फरनगर में जो प्रशासन और शासन द्वारा तानाशाही किसानों के साथ की *गई है और 200 किसानों पर मुकदमे* कायम किए गए हैं इसी के विषय में सभी जिला अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष अपने-अपने जिला कलेक्ट्रेट या तहसील में ज्ञापन देंगे ! मांगे इस तरह होगी 13/12/2022 तारीख मे मुजफ्फरनगर डीएम कार्यालय पर शांतिपूर्वक धरना 4:00 बजे समाप्त हो गया था फिर साजिश* के *तहत जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं उनको वापस लिए जाएं!29/11/2022 को मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी* *द्वारा अपने ऑफिस में किसानों के साथ जो अभद्रता की* *गई है इसलिए जिलााधिकारी के कार्यालय की 11:30 से 12 बजे तक की वीडियो* *ग्राफ़ी निकलवा कर उचित कार्रवाई कराई जाए*
* 3- **गरीब किसानों की भूमि अधिग्रहण* का *मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए!*
*आपका अपना भाई उबैद चौधरी जिला सचिव मु० नगर मोहम्मद शाह आलम उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी जिला अध्यक्ष




