Latest Update

राम शाखा रामनगर रुड़की (केशव पार्क, रामनगर) में आज परम पूजनीय स्वामी श्रद्धानंद जी को बलिदान दिवस पर नमन किया गया.

राम शाखा रामनगर रुड़की (केशव पार्क, रामनगर) में आज परम पूजनीय स्वामी श्रद्धानंद जी को बलिदान दिवस पर नमन किया गया.

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग में सह प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख श्री विवेक कांबोज जी ने स्वामी श्रद्धानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की स्वामी श्रद्धानंद जी के तपस्वी जीवन की महानता हम सभी के लिए एक आदर्श है. स्वामी जी ने शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र व समाज उत्थान के कार्य किए,

हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना स्वामी जी ने ही की थी. शुद्धि आन्दोलन के माध्यम से धर्म प्रवर्तित हिंदुओ को पुनः हिंदू बनाया, नारी शिक्षा को बढ़ावा देने व छुआ छूत विहीन समाज की स्थापना के लिए संघर्ष किया. उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से उनके दिखलाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया.

इस अवसर पर शाखा कार्यवाह विजयशंकर गांधी, मुख्य शिक्षक सुखदेव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष शोभा राम प्रजापति, भाजपा जिला मंत्री सतीश सैनी व मधुप त्यागी, लव जोहर, अनुज, अनूप सैनी, तनिष्क सैनी,अग्रिम सहित अनेकों कार्यक्रता उपस्थित रहे.

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS