Latest Update

रोट्रैक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन की ओर से आज दिनांक 20 दिसंबर 2022 को कान्हापुर और ब्रहमपुर राजकीय विद्यालय के छात्रों को स्वैटर देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।*

*रोट्रैक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन की ओर से आज दिनांक 20 दिसंबर 2022 को कान्हापुर और ब्रहमपुर राजकीय विद्यालय के छात्रों को स्वैटर देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।*रोट्रैक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन की ओर से आज दिनांक 20 दिसंबर 2022 को कान्हापुर और ब्रहमपुर राजकीय विद्यालय के छात्रों को स्वैटर देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में 200 छात्रों को स्वैटर बांटे गए। रोट्रैक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन के कार्यकारी अध्यक्ष आकाश जैन ने बताया की ये कार्यक्रम माह के आरंभ से ही शुरू हो गया था और भिन्न भिन्न विद्यालयों में स्वैटर बांटने का कार्यक्रम क्लब की तरफ से चल रहा है। क्लब कार्यकारी सचिव शांतनु ने कहा की इस कार्यक्रम की सफलता से हम अति उत्साहित हैं और अनेक नए कार्यक्रम आर्थिक रूप से अक्षम लोगों के उत्थान के लिए आयोजित करते रहेंगे। लघु स्तर उद्योग रामनगर रूड़की के अध्यक्ष रवि प्रकाश भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा ये छात्र हमारे देश का भविष्य हैं और इनके उत्थान के लिए किया गया प्रत्येक कार्य देश की प्रगति में सहायक होगा। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए रोट्रैक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन का धन्यवाद किया। ग्राम प्रधान ईसम जी ने क्लब का आभार व्यक्त किया और क्लब के सहयोग की सराहना की। इस कार्यक्रम में आकाश जैन, शांतनु, शुभम अग्रवाल, रविराज, इसम आदि उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS