Latest Update

अभियान के तहत दबिश का दौर जारी, एक ₹5000/- का इनामी और 04 वारंटी दबोचे

अभियान के तहत दबिश का दौर जारी, एक ₹5000/- का इनामी और 04 वारंटी दबोचे

*थाना खानपुर* 

जनपद स्तर पर इनामी/वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने थाना खानपु में दर्ज मु0अ0सं0 126/20 धारा 419,420,467,468,471 भादवि0 में फरार चल रहे ₹5000/- का इनामी अभियुक्त शशिपाल सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी ग्राम साहूपुर तहसील कांठ जिला मुरादाबाद उ0प्र0 को दबोचने के साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर निम्नलिखित वारंटी अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

01-पंकज कुमार पुत्र कुंवर पाल निवासी ग्राम चन्द्रपुरी थाना खानपुर हरिद्वार 

02-राजकुमार पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम दल्लावाला 

03- सतनाम पुत्र दिलीप निवासी ग्राम सहीपुर थाना खानपुर हरिद्वार 

04- ताराचन्द पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम भूरना

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS