जिला हरिद्वार गन्ना किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल अभी कुछ दिन पहले हरिद्वार के अपने सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी से मिला था जिनकी प्रमुख समस्या थी गन्ना तौल सेंटर की उनकी समस्याओं को बहुत ही गंभीरता से लेते हुए उनकी गन्ना तौल सैंटर की समस्या के निराकरण हेतु पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड पूर्व केंद्र शिक्षा मंत्री एवं सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी ने इस जटिल और वास्तविक समस्या के समाधान हेतु अपने अथक प्रयास से गन्ना सचिव गन्ना आयुक्त गन्ना मंत्री सौरव बहुगुणा जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता की और किसानों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु तत्काल निर्देशित करने के संबंध में विस्तार से वार्ता की थी जिसको गंभीरता से लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं गन्ना मंत्री जी ने तत्काल किसानों की इस समस्या के लिए कार्यवाही की और इस संबंध में आज हमारी राज्य सरकार ने फैसला ले लिया है और तत्काल तौल सेंटर की सूची सहित आदेश जारी कर दिया है हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी ने राज्य सरकार का आभार और धन्यवाद करते हुए कहा कि किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए मैं और मेरी सरकार हर समय चट्टान की तरह किसानों के साथ खड़ी है किसान हमारे अन्नदाता हैं हमारी केंद्र की सरकार और राज्य सरकार हमेशा किसानों की हितेषी रही है सभी के लिए किया भी हमने ही है और करेंगे भी हम ही यह मादा किसी और में नहीं है राज्य सरकार ने किसानों के हित में यह फैसला लिया इसका मैं स्वागत करता हूं और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करता हूं इसी क्रम में किसान विजयपाल सिंह मांगेराम , सीताराम सुंदरपाल ,काशीराम , धरमबीर सिंह,राजकुमार ,कालूराम , नाहर सिंह, मूलेराम आदि किसानों ने कहा कि हमारे सांसद जी ने इस महत्व पूर्ण समस्या का समाधान करके हमारे लिए संजीवनी का वरदान देने का उत्तम कार्य किया है हमने अपने सांसद महोदय का दूरभाष पर आभार जताया है और उनको दिल से धन्यवाद दिया है।