Latest Update

सर्व समाज सेवा संगठन की ओर से 16 दिसंबर विजय दिवस के उपलक्ष में रुड़की के टैंक चौक पर शहीद मेजर दुर्ग मल्ल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए इस अवसर पर सर्व समाज सेवा संगठन रुड़की की अध्यक्ष नीलम चौधरी ने कहा कि हम अपने शहीदों को कभी भी नहीं भूल सकते क्योंकि उन्होंने हमारे देश के लिए अपने प्राणों बलिदान देकर हमारे देश की रक्षा करने का काम किया है।

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने टैंक चौक पर टैंक को सलामी भी दी और कहा कि देश के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ दिया था जिसके बाद भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान से अपने घुटने टेकते हुए सन 1971 में 13 दिन तक चले युद्ध में इसी दिन पूर्वी पाकिस्तान में पाक सेना के कमाण्डर ले. जनरल ए.ए.के. नियाजी के साथ ही लगभग 93 हजार पाकिस्तानी सेनिकों ने भारतीय सेना की पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने समर्पण किया था। बांग्लादेश ने नौ महीने के खूनी संघर्ष के बाद पाकिस्तान से आजादी पाई थी और इसमें भारत की निर्णायक भूमिका रही। इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पहुंच कर उन्हें नमन किया और भारत माता की जय के साथ भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इस अवसर पर संस्था के महामंत्री रविंद्र कुमार बंसल, सचिव तृप्ति कंसल, उपाध्यक्ष भूरु सिंह, कोषाधक्ष किरण पटेल,सह मीडिया प्रभारी कुमारी मीतू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS