
बढ़ती ठंड को देखते हुए, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुटकाबाद, लक्सर के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री गोपाल कृष्ण भट्टाचार्य के द्वारा लक्सर ट्रक यूनियन को किए गए अनुरोध के आधार पर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुटकाबाद में अध्ययनरत आर्थिक रूप से अक्षम सभी 110 छात्र छात्राओं को आज दिनांक 13:12:2022 को लक्सर ट्रक यूनियन के अध्यक्ष श्री अरुण चौधरी, मंत्री श्री अनिल चौधरी, उप मंत्री श्री देवेंद्र चौधरी एवं ट्रक यूनियन के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी श्री जसवीर चौधरी जी के सौजन्य से एक-एक ट्रैकसूट उपहार दिया गया। ट्रक यूनियन के अध्यक्ष जी श्री अरुण चौधरी जी के द्वारा यह भी घोषणा की गई की आंगनवाड़ी में जनरथ 40 बच्चों को वह स्वेटर भी जल्द उपलब्ध करवाएंगे। जिसके लिए विद्यालय परिवार आंगनवाड़ी एवं पूरा गांव उनका बहुत-बहुत आभारी रहेगा।
ट्रैक सूट का वितरण लक्सर तहसील के एसडीएम श्री गोपाल राम बिनवाल जी के करकमलों के द्वारा छात्र छात्राओं को आशीर्वाद स्वरुप किया गया।

ट्रैक सूट वितरण के समय विद्यार्थियों में बहुत अधिक उत्साह देखा गया।

ट्रैक सूट वितरण होने के बाद एसडीएम महोदय के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा पांच का छात्र दिशांत पुत्र श्री गुलाब कुमार को 2022 के नवम राज्य स्तरीय प्राथमिक एथलेटिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लॉन्ग जंप स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर अत्यंत बधाई और शुभकामनाएं दी। और उसको पूरे स्कूल के सामने मेडल पहनाकर सम्मानित कर पारितोषिक भी प्रदान किया गया। इसके बाद एसडीएम महोदय के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को संबोधित किया गया। संबोधन में उनके द्वारा बच्चों को ध्यान लगाकर पढ़ने के लिए , पढ़ाई के अतिरिक्त एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी प्रतिभाग करने के लिए,अनुशासन में रहते हुए देश की उन्नति में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में ग्राम मुटकाबाद के प्रधान, विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री अमित कुमार जी, सहायक अध्यापक श्री अरविंद कुमार मिड्ढा, सहायक अध्यापक श्री पंकज कुमार सैनी जी, विद्यालय में है कार्य कर रहे आंगनवाड़ी श्रीमती मुनेश देवी, श्रीमती सुमेधा देवी, श्रीमती सरिता देवी, श्रीमती रणबीरी। भोले के भजन माता श्रीमती कुसुम देवी और श्रीमती सविता देवी भी मौजूद रहे।
