Latest Update

पार्टी को उत्तराखंड में मज़बूत करने के लिए, विभाग प्रमुख ( RSS ) राजपूत परियोजना पश्चिमी विभाग धर्म जागरण समन्वय दिल्ली प्रांत नवीन चौहान जी से की मुलाकात।

आज रिपब्लिक पार्टी ऑफ़ इंडिया ( अठावले) के नव नियुक्त उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष श्री सेठपाल सिंह जी ने पार्टी को उत्तराखंड में मज़बूत करने के लिए, विभाग प्रमुख ( RSS ) राजपूत परियोजना पश्चिमी विभाग धर्म जागरण समन्वय दिल्ली प्रांत नवीन चौहान जी से की मुलाकात।जिन्होंने उत्तराखंड में तेज़ी से पार्टी को सभी ज़िलों में मज़बूत करना ,और सभी को पार्टी से जोड़ना ,और भारत सरकार मंत्रालय की योजनाओं को ग़रीबों तक लेकर जाना, ग़रीब आदमी तक योजना पहुँचाना ,और लोगो को पार्टी में जोड़ना, और आगामी चुनाव में पूरी ताक़त के साथ चुनाव में उतरना , आदि विषयों पर बात की गई,

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS