
भारतीय जनता पार्टी की गुजरात चुनाव में एतिहासिक जीत पर महिला मोर्चा द्वारा सुभाष नगर स्थित मण्डल अध्यक्ष आशा धस्माना जी के आवास पर महिला मोर्चा की कार्य कर्ताओं द्वारा मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई।
प्रतिभा चौहान ,हेमा बिष्ट, मंजू रावत, कमला कैंथोला, पुष्पा बूडाकोटी, पुष्पा ऐठानी,कमला रावत ,अनीता, गीता मलिक आदि सम्मिलित हुई।
