Latest Update

गन्ना किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी से अपनी समस्याओं को लेकर मिला था उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए गन्ना किसानों के बकाया भुगतान और उनकी सैंटर आदि की समस्या के निराकरण हेतु पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड पूर्व केंद्र शिक्षा मंत्री एवं सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने दूरभाष पर गन्ना सचिव गन्ना आयुक्त गन्ना मंत्री सौरव बहुगुणा जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता की और किसानों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु तत्काल निर्देशित करने के संबंध में विस्तार से वार्ता की जिसको गंभीरता से लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं गन्ना मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि तत्काल किसानों की हर समस्या के लिए कार्यवाही की जाएगी। हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी ने कहा कि किसानों की चाहे वह समस्या गन्ना बकाया भुगतान की हो चाहे गन्ना सेंटर की हो या अन्य कोई भी समस्या हो हर समस्या के समाधान के लिए मैं हर समय चट्टान की तरह किसानों के साथ खड़ा हूं किसान हमारे अन्नदाता हैं कड़ी मेहनत करके अपनी फसल को तैयार करते हैं और फिर उसको बेचने तथा भुगतान के लिए गन्ना मिलो के सामने गिड़गिड़ाना पड़े ऐसा नहीं होगा हमारी केंद्र की सरकार और राज्य सरकार हमेशा किसानों के हितेषी रही है और मैं हर सूरत में किसानों के साथ हमेशा रहा हूं और खड़ा रहूंगा ।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज