Latest Update

बुराई पर अच्छाई की जीत, धू धू जला रावण का पुतला, जम कर हुई आतिशबाजी

बुराई पर अच्छाई की जीत, धू धू जला रावण का पुतला, जम कर हुई आतिशबाजी

बुराई पर अच्छाई की जीत हुई,कृष्णानगर की भारी भीड़ में

मेघनाथ,कुंभकरण का वध किया गया। लक्ष्मण जी का मूर्छित अवस्था का मंचन देख दर्शक भावुक हो गए।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैद्य टेक वल्लभ रहे।उन्हें पदाधिकारियों द्वारा पटका पहनाकर,तुलसी माला पहनाकर और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष बृजमोहन सैनी,ऋषिपाल सैनी, अखिलेश धीमान, अमित गर्ग, अजयकंसल,अभिमन्यु, राजीव, कपिल,तृप्ति कंसल, गीता कार्की, मितुशी,सुनीता सैनी उपस्थित रहे!

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS