Latest Update

बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस, रुड़की* के बी०एड० डिपार्टमेंट ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन जागरूकता अभियान चलाया

आज *बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस, रुड़की* के बी०एड० डिपार्टमेंट ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन जागरूकता अभियान चलाया, छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्थानों पर अपनी प्रस्तुति द्वारा पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रखें और उसकी वृद्धि में सहायक हो इसके लिए प्रेरित करने का किया।

साथ ही साथ छात्र छात्राओं ने इब्राहिमपुर गांव में कुल 52 स्थानों को चिन्हित कर वहां वृक्षारोपण किया गया ।छात्र छात्राओं द्वारा एक रैली निकालकर भी पर्यावरण संवर्धन श्लोगनौ से लोगों के मन में जागृति लाने का सकारात्मक प्रयास किया गया।इस रैली का शुभारंभ संस्थान के सचिव श्री चंद्र भूषण शर्मा जी द्वारा झंडा दिखाकर किया गया इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा जी ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और बताया कि हमारे महाविद्यालय ने हमेशा ही पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए कार्य किया है।इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौरव भुषण शर्मा जी ने कहा कि शिक्षा का एक उद्देश्य समाज के प्रति अपने प्रेम व समर्पण भाव को जागृत करना भी है जिसमें सभी विद्यार्थियों के मनौ में अपने कर्तव्य का बोध बना रहें। जिससे वे जब अपनी शिक्षा पूरी कर निकलें तो उन्हें इस विषय का बोध बना रहें।इन कार्यक्रमों को बी०एड० डिपार्टमेंट से श्री एम०एच०अंसारी द्वारा संपन्न कराया गया और उन्हें बताया की हमारे बी०एड० डिपार्टमेंट के सभी छात्र- छात्राओं द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया गया। इस अवसर पर दिवाकर जैन, सुनील चौहान, प्रवीण कुमार, अबाद मोहम्मद, शबनम, प्रवीण, एम०एच० अंसारी, श्रीमती संजना शर्मा, कुमारी वंदना, सुनील कुमार, शाहीन कस्सार, हुमा, ज्यौति, आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे ।

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS