Latest Update

भीषण गर्मी के चलते नगर के समाज सेविका श्रीमती रश्मि चौधरी ने श्री सत्यनारायण मंदिर पर किया भंडारे का आयोजन

रुड़की।नगर की समाज सेविका श्रीमती रश्मि चौधरी द्वारा गंगनहर किनारे श्री गंगा नारायण मंदिर स्थित विशाल भंडारे का आयोजन किया,जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।भीषण गर्मी से राहत हेतु वर्षा की कामना लिये एवं देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि हेतु श्रीमती रश्मि चौधरी द्वारा इस प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि समय-समय पर उनके द्वारा जनसेवा हितार्थ अनेकों कार्य किए जाते रहे हैं,वही गरीब एवं निर्धनों की सहायतार्थ हेतु विभिन्न अवसरों पर उनकी सेवा एवं सहायता के कार्य किए जाते हैं।उन्होंने कहा कि जनसेवा के कार्य करने से उन्हें मन की संतुष्टि तथा आत्मिक शांति के भाव का आभास तो होता ही है,वहीं उनके जीवन को दीन-दुखियों की सेवा करने के लिए प्रेरित भी करता है।अतिथि के रूप में पहुंचे आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने कहा कि श्रीमती रश्मि चौधरी लंबे समय से समाज सेवा के कार्य में सक्रिय भूमिका अदा कर रही है

तथा निस्वार्थ भाव से इन्होंने समाज और असहाय एवं कमजोर लोगों की जो सेवाऐं की है वह सराहनीय है।इस अवसर पर आशीष सैनी,राहुल अरोड़ा,रविंद्र कुमार,मनसा अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह,एकता सिंह, मनीष शर्मा,सपना,सुदेश कश्यप,वीना आनंद, यासमीन,माया रावत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS