Latest Update

रुडकी गंगनहर में नहाते वक्त 5 युवक डूबे, तीन को सुरक्षित निकाला 2 के शव बरामद

रुड़की गंग नहर में नहाते समय पांच युवक अचानक लापता हो गए इसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही जल पुलिस और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची जल पुलिस के जवान ,राधेशायम जी , सचिदानंद जी ,विकास जी एवम्अशोक जी ने तीन युवकों को पानी के तेज बहाव से सुरक्षित निकाल लिया जबकि दो युवक पानी के तेज बहाव में लापता हो गए थे , सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों युवकों का शव पुलिस ने गंगनहर से बाहर निकाल लिया है। युवक रुपेश निवासी शाहपुर और सागर निवासी चोली शामिल है जबकि राहुल अजय और बादल को जल पुलिस के गोताखोरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।बताया जा रहा है कि भगवानपुर के चोली और खुबबनपुर गांव निवासी पांच दोस्त भीषण गर्मी में नहाने के लिए रुड़की गंग नहर में पहुंचे थे जैसे ही वह सोलानी पार्क के पास पहुंचे तो उन्होंने गंग नहर में छलांग लगा दी लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते पांच युवक पानी में बहने लगे जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जल पुलिस के गोताखोरों ने किसी तरह से तीन युवकों को तो गंग नहर से बाहर सुरक्षित निकाल लिया।

 

 

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS