
प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार ब्यूरो उत्तराखंड एडवोकेट नवीन कुमार जैन के तहसील कैम्प कार्यलय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सादगी भरे महापुरुष की पुण्यतिथि बलिदान दिवस पर प्रातःकाल 11 बजे 2 मिनट्स का मौन रखा गया व पुष्माला व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई इससे पूर्व शहर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष ने पुष्माला अर्पित की श्रदांजलि कार्यक्रम में भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट नीलकमल शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सादगी व बिना खड़ग ढाल भारत माता की स्वतंत्रता प्राप्ति घटित घटनाओं पर व्यक्त्व रख स्वतंत्रता प्राप्ति की पटकथा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी गुजरात के पाटीदार परिवार में जन्मे थे इसी क्रम में एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने बताया कि ग़ांधी जी ने बैरिस्टर की उपाधि प्राप्त की थी वह चाहते तो वकालत कर मौज मस्ती की जिंदगी बिताते पर उन्होंने भारत माता को अंग्रेजी हुकूमत से स्वतंत्र कराने की शपथ ले स्वमं को राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए स्वमं के प्राण न्योछावर किए थे कार्यक्रम में डॉ बी एल अग्रवाल ने विचार व्यक्त कर कहा कि हमसब को ऐसे महान विभूति महापुरुष को श्रध्सुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि देनी चाहिए श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में एकत्र राष्ट्रभक्तों ने रामधुन गुनगुनाई इस अवसर पर अधिवक्ता सुनील कुमार गोयल,आशीष पंडित,अशोक कुमार,सतीश कुमार, रवि कुमार जैन,ऋषिपाल बर्मन,कन्हैया ठाकुर,अभिनव गोयल,ब्रजेश सैनी,सोनू कश्यप,मदन श्रीवास्तव,सचिन गोंड़वाल,सुधीर चौधरी, राजेश वर्मा, आदि मौजूद रहे।




























