
खानपुर। क्षेत्र में वन माफिया की बड़ी साजिश को लक्सर वन विभाग ने नाकाम कर दिया। गांव शेरपुर बेला से बिना अनुमति काटी गई शीशम की बेशकीमती लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया, जबकि लकड़ी तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। एक खास सूचना पर लक्सर वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र गिरि के नेतृत्व में गठित टीम ने खानपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की। वन विभाग की टीम को देख तस्करों में हड़कंप मच गया। तस्करों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जंगल में नदी के पास खेत में छुपा दिया और फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाहर निकाला, जिसमें शीशम की लकड़ी भरी हुई थी। जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को लक्सर वन विभाग कार्यालय लाया गया।

वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र गिरी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि यह शीशम की लकड़ी किसी किसान के खेत से अवैध रूप से काटी गई, जिसके लिए किसी प्रकार की वैध अनुमति नहीं ली गई थी। मामले में अज्ञात वन तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से ट्रैक्टर स्वामी की पहचान कर उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वन विभाग ने चेतावनी दी है कि वन संपदा की लूट किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध कटान और लकड़ी तस्करी में शामिल लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।




























