
हरिद्वार। शासन के निर्देशों के क्रम में भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 02 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को नमन कर याद किया। अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त दीपेंद्र सिंह नेगी,जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों का स्मरण करते हुए 11 बजे सभी कार्य और गतिविधियां रोककर सायरन बजाकर दो मिनिट का मौन धारण और नमन कर याद किया गया। इस दौरान सयुक्त निर्देशक विधि श्याम सिंह तोमर,डीजीसी रेवेन्यू विजयपाल सिंह,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आशीष वर्मा,प्रशासनिक अधिकारी नवीन मोहन सहित कलेक्ट्रेट के आधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।




























