
रुड़की।गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम सभागार में “एक शाम,शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम संयोजक यूट्यूब नजराना सलमानी द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा हरिद्वार व आसपास जनपदों से आए आए गायकों ने देशप्रेम एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का उद्घाटन नजराना सलमानी तथा गायक शेरू मालिक द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए जहां सभी ने मिलकर अपनी जानों की कुर्बानी दी,वहीं ब्रिटिश हुकूमत को उखाड़ फेंकने के लिए अमर शहीदों ने जान की परवाह न करते हुए अपना सब कुछ देश को आजादी दिलाने में न्योछावर कर दिया।आज हमें उन शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि जो आजादी हमें प्राप्त हुई है वह इन्हीं अमर शहीदों की दी हुई कुर्बानी का परिणाम है।इस अवसर पर गायक जावेद अंसारी,समीर सिंगर,जावेद राणा,सोना कुरैशी, साजिद अली,अकबर अली,तनवीर सलमानी,अजीम, जाहिद व सुफियान ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये।इस अवसर इस मौके पर दानिया खान,अतीक मलिक,सुल्तान अहमद,साहिबा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।




























