
रुड़की।रोहिणी निवासी रुड़की की बेटी रक्त वीर के नाम से प्रसिद्ध समाजसेविका सोनिया गोयल किसी परिचय की मोहताज नहीं है।पिछले बीस वर्षों से अधिक समय से दिल्ली में निवास कर रही रुड़की की बेटी ने जहां रक्तदान कर सैकड़ो लोगों का जीवन बचा चुकी हैं,वहीं समाज सेवा करते हुए उन्होंने गरीबों,निर्धनों असहाय लोगों को भी सहारा दिया है।देहरादून जाते समय वह कुछ समय के लिए रुडकी स्थित गौशाला में रुकी,जहां उन्होंने गौ माता की सेवा की तथा गौशाला में सफाई अभियान भी चलाया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह रुड़की की बेटी है और रुड़की नगरवासियों से उन्हें बहुत प्रेम है।प्रत्येक रुडकी वासी उनके हृदय में बसा है।वह जब भी जहां आती है या यहां से गुजरती है,तो रुड़की वासियों की सेवा करना कभी नहीं भूलती हैं।गौशाला पहुंचने पर रामगोपाल कंसल व अन्य लोगों ने उनका सम्मान किया तथा कहा कि दिल्ली में रहकर भी उन्होंने समाज सेवा के रूप में जो रुड़की का नाम रोशन किया है,उसके लिए बहुत जल्दी ही रुड़की में उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।




























