Latest Update

रुड़की, 28 जनवरी 2026: श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा (रजि.) रुड़की के सौजन्य से आज सिविल लाइंस स्थित श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर में एक विशाल निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का भव्य आयोजन किया गया।

रुड़की, 28 जनवरी 2026: श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा (रजि.) रुड़की के सौजन्य से आज सिविल लाइंस स्थित श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर में एक विशाल निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि और सभा के मंत्री श्री सौरव भूषण शर्मा द्वारा रिबन काटकर किया गया।

प्रातः 10:00 बजे से आयोजित इस शिविर में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिकों ने पहुँचकर निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

शिविर में पतंजलि के अनुभवी वैद्यों और डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें उचित परामर्श दिया। शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसमें मरीजों के लिए ब्लड एवं यूरिन की जांच पर विशेष छूट दी गई, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को अपनी आवश्यक जांचें करवाने में सुगमता रही।

पदाधिकारियों के वक्तव्य

​श्री सौरव भूषण शर्मा (मंत्री): “स्वस्थ समाज ही एक सशक्त राष्ट्र की नींव है। आज रिबन काटकर इस सेवा कार्य का शुभारंभ करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हमारा लक्ष्य है कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हों।”

श्री सुरेश कुमार अग्रवाल (अध्यक्ष): “सनातन धर्म रक्षिणी सभा सदैव जनसेवा के कार्यों में अग्रणी रही है। मंदिर प्रांगण में इस तरह के आयोजनों से न केवल स्वास्थ्य लाभ मिलता है, बल्कि सेवा की भावना भी जागृत होती है।”

​श्री भगवत स्वरूप (कोषाध्यक्ष): “हमने यह सुनिश्चित किया कि जांचों पर दी जाने वाली छूट का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले। वित्तीय पारदर्शिता और सेवा के संकल्प के साथ हमने इस शिविर को सफल बनाया है।”

​शिविर के सफल संचालन में सभा के अन्य सदस्यों और मंदिर समिति का विशेष सहयोग रहा। क्षेत्रवासियों ने इस मानवीय पहल की मुक्त कंठ से सराहना की।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS