
रुड़की।संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती के मौके पर भाजपा जिला कार्यालय पर एक संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई,जिसमें आगामी जयंती कार्यक्रम को लेकर सामाजिक एकता के संदेश के साथ ही गरिमामई रुप से मनाए जाने पर चर्चा की गई।भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि संत गुरु रविदास का जीवन समाज में समानता,आपसी भाईचारा और मानवता का प्रेरणा स्रोत है।आज हमें उनके बताएं मार्ग पर चलने और समाज में समरसता को मजबूत करने के लिए कार्य करना चाहिए।जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि संत रविदास जयंती कार्यक्रम केवल एक आयोजन नहीं,बल्कि सामाजिक चेतना को जागृत करने का माध्यम बनेगा।इस मौके पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री देशराज कर्नवाल,अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार,जिला अध्यक्ष नीतू मंडावर,प्रदेश प्रवक्ता मोहित राष्ट्रवादी,प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर सत्यपाल सिंह,जानी केसरिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।




























