Latest Update

विजय नगर कॉलोनी मंदिर के तृतीय स्थापना दिवस समारोह 

रुड़की। आज विजय नगर कॉलोनी मैं स्थित पेट्रोल पंप लक्सर रोड के समीप।विजय नगर के श्री राम दरबार मंदिर में प्रति वर्ष की भांति मंदिर स्थापना दिवस के उपलक्ष में 10:00 बजे हवन हुआ जिसमें क्षेत्र की जनता ने पूजा का आनंद लिया जिसमें मंदिर पंडित आचार्य कलित कोठारी ने क्षेत्रवासियों की कुशलता के लिए भगवान श्री राम मंदिर दरबार मंदिर से प्रार्थना की तत्पश्चात कीर्तन मंडली ने भगवान के कीर्तन गाए जिसमें क्षेत्र की समस्त जनता उपस्थित थी। जिन्होंने मनमोहक भजनों से प्रभु शिव को प्रसन्न करने की कोशिश की। तथा अपनी व क्षेत्र वासियों की कुशलता की कामना की तत्पश्चात 12:30 बजे प्रसाद वितरण व भंडारा शुरू हुआ। लोगों ने भगवान को भोग ग्रहण कर अपनी एवं अपने परिवार की कुशलता की कामना की जिस में उपस्थित विजय नगर अध्यक्ष अनिल भट्ट व सतीश नेगी अध्यक्ष नगर पंचायत ढंडेरा ने क्षेत्रीय जनता को तृतीय स्थापना दिवस समारोह की बधाई दी। महिला अध्यक्ष श्रीमती पवित्रा नेगी, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह धामी, मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुंवर सिंह चैंपियन, उत्तराखंड राज्य मंत्री श्याम सिंह सैनी, अमित पुंडीर, राजेंद्र रावत, उदय पुंडीर ,विजय पवार, कुंवर सिंह डंगवाल, दिनेश नेगी, भावानंद भट्ट, सोहन चांद ध्यानी, विक्रम सिंह नेगी, राजेंद्र खंकरियाल, विक्रम कुलाश्री, मदन सिंह, प्रेम सिंह राणा, दिलबर सिंह रावत, हयात सिंह बिष्ट ,सोहन सिंह, मास्टर रविंद्र रावत, विनोद सेमवाल, नारायण शाह, अर्जुन तड़ियाल, श्रीमती आशा खंकरियाल, गंगा शाह , शांति बिष्ट, सुदीना भट्ट, सरोजिनी भट्, उर्मिला सेमवाल, रजनी, रीना चौधरी, मनीषा चौधरी, बबीता रावत, रंजन गैरोला, सरोजिनी, इंदिरा, बसंती, ममता चौधरी , महिमा रोतेला कुसुम रावत,निशा सुयाल, अनिल सुयाल, हेमा बिष्ट एवं समस्त महिला मंडली आदि भगवान भक्त उपस्थित थे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS