कानूनी प्रक्रियाओं की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाई गई

रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय के विधि संकाय के विद्यार्थियों ने यू०सी०सी० दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) नरेंद्र शर्मा की पूर्व अनुमति से विधि संकाय के विद्यार्थी ऋषिकुल ऑडिटोरियम हरिद्वार पहुँचे। जहाँ उन्होंने निबंध लेखन, सोशल मीडिया रील्स तथा चित्रकला प्रतियोगिताओं में सहभागिता की। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यू०सी०सी० से संबंधित नियमों एवं कानूनी प्रक्रियाओं की जानकारी आम जनमानस तक पहुँचाना रहा, ताकि लोग विवाह, तलाक, संपत्ति अधिकार एवं लिव-इन संबंधों जैसे मामलों में यूसीसी के प्रावधानों को सही रूप से समझ सकें।

यह कार्यक्रम जिला विकास अधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। मदरहुड विश्वविद्यालय के विधि संकाय से अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) जयशंकर प्रसाद श्रीवास्तव, निःशुल्क विधिक सहायता एवं परामर्श केंद्र के सचिव/सहायक आचार्य विवेक कुमार तथा विधि संकाय के विद्यार्थियों ने राज्य सरकार के इस कार्यक्रम में सहभागिता की।कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर (सिविल जज सीनियर डिवीजन, हरिद्वार), नगर निगम हरिद्वार की महापौर किरण जैसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मदन कौशिक, राज्य मंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि, हरिद्वार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह मोंटू सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिमरनजीत कौर ने कहा कि कानून का ज्ञान समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है और इसका प्रयोग जिम्मेदारी के साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने मदरहुड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS