Latest Update

अरबिया रहमानिया मदरसे में गणतंत्र दिवस की रही धूम,ध्वजारोहणकर देश के अमर शहीदों को किया याद

रुड़की।अरबिया रहमानिया मदरसे में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ,जिसके पश्चात मदरसे और स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत और कविताएं प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।इस मौके पर मदरसे के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद मुस्तकीम ने कहा कि अरबी मदरसों में हर वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।उन्होंने कहा कि उलेमा-ए-इकराम और मदरसे के तालिब-इल्म इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर बेहद उत्साहित हैं।आज अरबी मदरसे के छात्र किसी से कम नहीं हैं और शिक्षा के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।इस अवसर पर मदरसे के प्रधानाध्यापक मौलाना अजहरुल हक, मौलाना अरशद कासमी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS