
रूपचंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित बिशम्बर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स रुड़की में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया, जिसके पश्चात समस्त छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने देश की एकता, अखंडता एवं संविधान की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएं एवं प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किए गए, जिनसे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया। छात्रों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का मन मोह लिया।
संस्थान के चेयरमैन श्री चंद्र भूषण शर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा कि “गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान के मूल्यों एवं कर्तव्यों की याद दिलाता है। विद्यार्थियों को देश के जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।”

डायरेक्टर श्री सौरभ भूषण जी ने कहा कि “शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करना नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण एवं सामाजिक जिम्मेदारी निभाना भी है। युवा शक्ति ही देश का भविष्य है।”
मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौरव भूषण जी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “अनुशासन, मेहनत और देशप्रेम से ही हम भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं।”

कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे बेस्ट रील मेकिंग, सांस्कृतिक गतिविधियां एवं अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान के शिक्षकों एवं स्टाफ के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर शाहजेब आलम, दिवाकर जैन ,सुधीर सैनी, ज़ेबा मलिक ,आबाद मलिक, हरेंद्र ,शाहरुख ,शबनम, आरजू ,जहांगीर ,रविंदर, सोनी, आयुषी आदि अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे



























