Latest Update

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में नगर निगम सभागार में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन,मेयर ने क्या स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों का सम्मान

रुड़की।गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम की ओर से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें देशभर से आए कवियों ने राष्ट्रप्रेम,देशभक्ति तथा वीरता से पूर्ण कविताएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को वाह-वाही करने पर मजबूर कर दिया ।कवि सम्मेलन का शुभारंभ मेयर अनीता ललित अग्रवाल,वाणिज्य अधिकारी नगर निगम एसपी गुप्ता,वरिष्ठ पार्षद डॉ०नवनीत शर्मा,जेपी शर्मा,मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल

आदि अतिथियों ने सरस्वती वंदना के साथ दीपक प्रज्ज्वलित कर किया।अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी और कवि किस्लय सैनी के संयोजन में सम्मेलन में देशभर से आए कवियों ने भाग लिया,जिनमें मोनिका अरोड़ा,जसवीर हलधर,विनय प्रताप सिंह,परमवीर कौशिक,गार्गी कौशिक,रामकुमार राम,प्रदीप दीवाना, प्ररेणा कौशिक,बलराज सिंह,गोपाल नारसन,लक्ष्मी आर्या, राजेन्द्र सिंह,उदयवीर सिंह आदि ने देशभक्ति व वीररस की कविताएं सुना कर श्रोताओं को वाह-वाही करने पर मजबूर कर

दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री ने की।इस अवसर पर कवियों,शायरों को विशिष्ट अतिथिगण राज्य मंत्री स्तर श्यामवीर सैनी व शोभाराम प्रजापति,सुभाष सरीन,पं०दिनेश कौशिक,सावित्री मंगला,सुशील त्यागी, डॉ०नैयर काजमी,प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह,अशोक पाल सिंह शिक्षक द्वारा

सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन अफजल मंगलौरी व किस्लय सैनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।अंत में मेयर अनीता देवी अग्रवाल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकारियों का भी सम्मान किया गया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS