
रुड़की। बच्चों के बीच पबजी खेलने को लेकर हुआ मामूली विवाद अब बड़ों के बीच गंभीर हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। पुरानी रंजिश को लेकर हुए इस हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार करीब एक माह पूर्व जावेद के पुत्र और पड़ोस में रहने वाले एक युवक के पुत्र के बीच पबजी खेलने को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस समय जावेद ने बीच-बचाव करते हुए दोनों बच्चों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था। लेकिन बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर मन में रंजिश पनपती रही। आरोप है कि बीती देर शाम उक्त युवक ने अपने परिजनों व साथियों के साथ मिलकर जावेद और उनके परिजनों पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों और फावड़े से जानलेवा हमला किया, जिसमें जावेद पुत्र इरफान तथा जुनैद पुत्र जावेद गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुए हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद परिजन घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी हुई है।

इस संबंध में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्कता बरत रही है। इस संबंध में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्कता बरत रही हैं।



























