शातिर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 04 चोर दबो

लक्सर। थाना क्षेत्र में विभिन्न स्कूल जिसमें भूरना गांव के प्रा0वि0 स्कूल, भूरनी गांव के आंगनबाडी केन्द्र, भुरनी गांव प्रा0वि0स्कूल व किसान इण्टर कॉलेज भूरनी में लगातार विभिन्न तिथियों को हुयी चोरी कि घटना पर कोतवाली लक्सर पर कुल 04 अभियोग पंजीकृत किये गये थे । क्षेत्र में सरकारी संस्थानों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ का संज्ञान लेते हुये एस0एस0पी0 हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर को घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देश दिये गये । गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारिकी से जांच कर सीसीटीवी कैमरो में मिलते जुलते चहरो की शिनाख्त तथा मैनुअली जानकारी जुटाई गयी । प्रत्येक क्षेत्र में पुलिस टीमें निकालकर ठोस पतारसी व सुरागरसी से लक्सर क्षेत्र से 04 व्यक्तियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। शातिर चोरों द्वारा शातीराने तरीके से अलग-अलग स्कूलो व आगनबाडी केन्द्रो से विभिन्न तिथियों को चोरी किये सामान को छुपाकर रखा गया था जिसे रात में कही ले जाकर बेचने की फिराक में थे।

लक्सर पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही से चोरी के समान की शतप्रतिशत बरामदगी कर चोरी/नकबजनी की घटनाओं का सफल अनावरण का किया। अभियुक्तगणों को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

पकड़े गए अभियुक्तगणो के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण 

रोहित उर्फ लिला पुत्र विजय पाल निवासी ग्राम भूरना कोतवाली लक्सर,,अजीत पुत्र सुरेश पाल निवासी ग्राम भूरना कोतवाली लक्सर,सोहित पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम भूरना कोतवाली लक्सर,गगन पुत्र श्याम सिह निवासी ग्राम दाबकी कला कोतवाली लक्सर का चालान कर दिया गया है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS